Jiban Krishna Saha

Jiban Krishna Saha – बिधाननगर सब डिवीजिन अस्पताल लाए गए जीवन कृष्ण साहा

कोलकाता

Jiban Krishna Saha – तृणमूल नेता जीवन कृष्ण साहा को सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एसएससी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया।

दोपहर में जीवन कृष्ण साहा को विधाननगर सब-डिवीजन अस्पताल लाया गया। उन्हें शारीरिक जांच के लिए अस्पताल लाया गया है।

उल्लेखनीय है कि जीवन कृष्ण साहा को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी से पहले सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था।

Share from here