breaking news

Begumpur – बरुईपुर पूर्व के बेगमपुर में शव बरामद

बंगाल

Begumpur – बरुईपुर पूर्व के बेगमपुर ग्राम पंचायत के 60 कॉलोनी इलाके में एक लकड़ी के पुल के पास एक युवक का रक्तरंजित शव मिला।

शुक्रवार सुबह राहगीरों ने शव सड़क पर पड़ा देखकर। शव के गले पर चोट के निशान थे। शव देख लोग दहशत में आ गए और चीखने-चिल्लाने लगे।

खबर फैलते ही इलाके में भीड़ जमा हो गई। शव किसका है ये अबतक साफ नही हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है।

Share from here