breaking news

ED Raid – साल्टलेक में ईडी की रेड, रत्न विक्रेता..

कोलकाता

ED Raid – ईडी ने साल्ट लेक में एक रत्न विक्रेता एजेंट के घर छापेमारी की है। कोलकाता में 2 जगहों के अलावा अहमदाबाद और हैदराबाद में भी ईडी की तलाशी जारी है।

सूत्रों के अनुसार, रत्नों के आयात और निर्यात के जरिए वित्तीय गबन के आरोपों के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया है।

ED Raid

पता चला है कि रत्न विक्रेता एजेंट पर कम दाम के रत्न ज्यादा दाम में बेचने और करीब 350 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।

बुधवार सुबह साल्ट लेक स्थित ईडी कार्यालय के अधिकारियों की एक टीम सीआईएसएफ जवानों के साथ साल्ट लेक स्थित एक रत्न विक्रेता एजेंट के घर पहुंची।

ईडी इस मामले की जांच में किरण शंकर रॉय रोड़ स्थित एक कार्यालय में भी पहुँची है। साल्ट लेक के अलावा राज्य के बाहर भी तलाशी की जा रही है।

Share from here