Domjur – डोमजूर के गयेशपुर में शुक्रवार देर रात एक लोहे की फैक्ट्री में आग लग गई। आग देखते ही देखते फैल गई।
Domjur
शुरुआत में माना जा रहा था कि पटाखे फोड़ते समय घहतन घटी। इसी दौरान एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आग और फैल गई।
स्थानीय लोग इस घटना में दमकल विभाग की भूमिका से नाराज़ हैं। आरोप है कि सूचना के दो घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुँची।
आखिरकार, स्थानीय लोगों ने खुद मशक्कत की और पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे उसके बाद दमकल पहुँची।
