ED Raid

ED Raid – बेलियाघाटा सहित एकाधिक जगह ईडी की रेड

कोलकाता

ED Raid – प्रवर्तन निदेशालय मंगलवार को फिर सक्रिय हो गई है। ईडी ने नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी की।

ED Raid

बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारियों की एक टीम आज सुबह बेलेघाटा स्थित एक व्यवसायी के घर पहुँची।

टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थी। बताया जा रहा है कि बेलेघाटा के 75 हेमचंद्र नस्कर रोड स्थित लक्ष्मीरामालया नामक मकान में रेड पड़ी।

बताया गया कि यहां दो भाई रहते हैं। उनके नाम बिस्वजीत चौधरी और रंजीत चौधरी हैं। बड़े भाई बिस्वजीत चौधरी का कपड़े का व्यवसाय है।

इसके अलावा बैंटिक स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट में ईडी की छापेमारी की खबर है।

Share from here