breaking news

Vidyasagar Setu – 2 नवंबर को बंद रहेगा सेकेंड हुगली ब्रिज, देखें समय

कोलकाता

Vidyasagar Setu – विद्यासागर सेतु (दूसरा हुगली ब्रिज) एक बार फिर मरम्मत के काम के कारण बंद रहेगा।

Vidyasagar Setu

रविवार 2 नवंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्रिज बंद रहेगा। इस दौरान, पुल या उसके रैंप पर किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं होगी।

एजेसी बोस रोड, केपी रोड, सीजीआर रोड, खिद्दरपुर और आसपास के इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन रूट अधिसूचित किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मरम्मत कार्य के लिए कई बार विद्यासागर सेतु बंद हुआ है।

Share from here