सनलाइट, कोलकाता। Jio Hotstar पर प्रसारित हुए शो Game of Glory को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
Ranjan Singhania Game of Glory
शो के होस्ट अभिषेक मलान और प्रतिभागी रंजन सिंघानिया के बिच हुई बहस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
शो से बाहर होने के बाद भी ये बहस खत्म होने का रही है। प्रतिभागी रंजन सिंघानिया ने आरोप लगाया कि होस्ट की टीम विभिन्न एकाउंट्स से गालियां और धमकिया दे रहें हैं।
रंजन ने आरोप लगाया कि उनका नंबर भी इंटरनेट पर डाल दिया गया है जिसके कारण उन्हें रोज कई अनचाहे कॉल्स मैसेज आ रहें हैं जिससे वो परेशान हो रहें हैं।
रंजन ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है जिसमे उन्होंने सीधे तौर पर होस्ट अभिषेक मलान और उनकी टीम पर आरोप लगाया है।
रंजन ने कहा कि अगर ये बंद नहीं हुआ तो वे पुलिस में इसकी शिकायत करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस शो में कुल 100 इन्फ्लूएंसर प्रतिभागी बने थे।
इसमें से एक रंजन सिंघानिया भी थे। जो शुरुआत से ही चर्चा में बने हुए है। रंजन ने कहा कि सोशल मीडिया पर मिल रही गलियों और धमकियों की वे लिखित शिकायत करेंगे।
