Margashirsha – देश और विश्व के लिए कैसा रहेगा मार्गशीर्ष मास, देखें

धर्म - कर्म

Margashirsha – मार्गशीर्ष मास आज यानी 6 नवंबर 2025 से शुरू हो रहा है जो कि 4 दिसंबर तक रहेगा।

Margashirsha

इस दौरान 5 गुरुवार रहेंगे। ज्योतिषाचार्य राकेश व्यास ने बताया कि 11 नवंबर से गुरु वक्री होंगे जिसके कारण पश्चिम एवं मुस्लिम देशों जैसे सीरिया, तुर्की, लेबनान, यमन, फिलिस्तीन आदि में टकराव, युद्ध और विस्फोट जैसी घटनाएं हो सकती है।

ज्योतिषाचार्य व्यास के अनुसार इस समय मे देश के पश्चिमी और तटीय राज्यों में प्राकृतिक आपदा, अप्रत्याशित घटनाएं, अग्निकांड, भूकंप की घटनाएं घटित हो सकती है।

आयात निर्यात का काम करने वाले, फल का काम करने वाले के लिए ये समय लाभदायक साबित हो सकता है।

ये समय सट्टा, लॉटरी और शेयर का काम करने वाले के लिए कष्टकारी समय रहेगा। इस दौरान नेताओं के बीच क्लेश बढ़ेगा।

शनि गुरु दोनों वक्री होने के कारण यह समय विश्व के लिए अच्छे परिणाम देने वाला नहीं हो सकता है। इस समय राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलेगी।

इस समय मे भारत को दूसरे देश के साथ मिलकर कुछ निर्णय लेना पड़ सकता है जो देश के लिए हितकारी रहेगा।

सेना और पुलिस को किसी घटना के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान देश के पीएम देश हित में कुछ बड़े निर्णय ले सकते हैं।

Share from here