Kolkata Fire – कोलकाता में फिर अग्निकांड की घटना घटी है। आग लाल बाजार के पास एक गोदाम में लगी है।
Kolkata Fire
21 नंबर आरएन मुखर्जी रोड़ स्थित गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां पहुँच चुकी है।
बताया जा रहा है कि मोटर पार्ट्स के गोडाउन के आग लगी। दमकल कर्मी का मानना है कि अंदर प्लास्टिक और कुछ केमिकल हो सकता है।
आग के कारण पूरा इलाका काले धुंआ से ढक गया है। विजिबिलिटी एकदम हो गई है। सांस लेने में दमकल कर्मियों को भी दिक्कत हो रही है।
दमकल कर्मियों को अंदर प्रवेश करने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। विशेष मास्क पहन कर दमकल कर्मी काम कर रहे हैं।
