breaking news

Newtown Accident – न्यूटाउन में भीषण सड़क दुर्घटना, 7 घायल

कोलकाता

Newtown Accident – न्यूटाउन में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार समेत कई लोगों को टक्कर मार दी।

Newtown Accident

कार डिवाइडर से भी टकरा गई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर जाकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

घटना आज, शनिवार सुबह न्यूटाउन के इकोपार्क गेट नंबर 4 के सामने हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार बिस्व बांग्ला गेट की तरफ से अकांक्षा मोड़ की तरफ जा रही थी।

आरोप है कि कार तेज रफ्तार में चल रही थी। पहले कार का कंट्रोल बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकरा गई।

कार डिवाइडर पार कर अप्रोच रोड पर आ गई। पास ही बस स्टॉप पर कुछ लोग खड़े थे। पहले कार ने एक बाइक को टक्कर मारी।

टक्कर में बाइक सवार सड़क पर गिर गया। फिर कार ने एक महिला समेत छह और लोगों को टक्कर मार दी।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को बचाने और अस्पताल भेजने का इंतजाम किया गया। कार का ड्राइवर भी घायल हो गया।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ड्राइवर को बचाकर अस्पताल ले जाया गया। ड्राइवर को हिरासत में और कार को जब्त कर लिया गया है।

Share from here