Nadia BLO found dead

Nadia – BLO का झुलता शव बरामद, सुसाइड नोट में कमीशन पर लगाया आरोप

बंगाल

Nadia – नादिया के चापड़ा में एक बूथ लेवल ऑफिसर का झूलता शव बरामद हुआ है। बीएलओ रिंकू तरफदार (54) बंगालजी स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर में टीचर थी। वह पंचायत नंबर 2 के बूथ नंबर 201 की बीएलओ थी।

Nadia

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह घरवालों ने कृष्णानगर कोतवाली थाने के षष्ठीतला इलाके के रहने वाली रिंकू को झूलते अवस्था में देखा।

जब उन्हें लोकल डॉक्टर के पास ले जाया गया, तो उन्होंने रिंकू को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद थाने को जानकारी दी गई।

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद हुआ। महिला ने इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाया।

कृष्णानगर कोतवाली थाने ने जांच शुरू कर दी है। घरवालों का दावा है कि राज्य में SIR प्रोसेस में BLO के तौर पर काम शुरू करने के बाद रिंकू का काम का बोझ बहुत बढ़ गया था।

‘सुसाइड नोट’ में, BLO ने आरोप लगाया कि वह एक पार्ट-टाइम टीचर है, जिसकी सैलरी कम है। उसने लेटर में यह भी कहा कि 75 परसेंट ऑफ़लाइन काम पूरा करने के बाद भी वह ऑनलाइन नहीं है।

उसने आगे आरोप लगाया कि BDO ऑफ़िस और सुपरवाइज़र से बात करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला।

Share from here