breaking news

SIR West Bengal – बांग्लादेशी युवक ने मृत व्यक्ति के एन्यूमरेशन फॉर्म का किया इस्तेमाल, घटना डानकुनी..

बंगाल

SIR West Bengal – एसआईआर प्रक्रिया के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है।

SIR West Bengal

डानकुनी में एक बांग्लादेशी युवक ने मृत व्यक्ति के एन्यूमरेशन फॉर्म का इस्तेमाल करके वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने की कोशिश की।

पकड़े जाने पर मृतक के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से इलाके में हलचल मच गई है।

घटना हुगली के डानकुनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 20 के मथुरडांगी इलाके की है। पता चला है कि मोहसिन खान की मौत 2015 में हो गई थी, और बांग्लादेशी युवक नदीम ने उसी नाम से एन्यूमरेशन फॉर्म भरकर जमा कर दिया।

मृतक मोहसिन खान के भाई मोइदुल खान को पता चला कि उनके भाई का फॉर्म एक बांग्लादेशी युवक नदीम ने भरकर जमा कर दिया है। इलेक्शन कमीशन ने उसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद इलाके में हंगामा मच गया।

आरोपी बांग्लादेशी युवक नदीम का दावा है कि वह 15 साल से डानकुनी में रह रहा है। उसने यहां चार हजार में वोटर कार्ड बनवाया था।

Share from here