breaking news

Diamond Harbour – सुकांत मजूमदार को गो बैक के नारे, सुकांत बोले – कश्मीर शांत कर दिया ये तो डायमंड हार्बर है..

बंगाल

Diamond Harbour – अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में सुकांत मजूमदार की कार के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।

Diamond Harbour

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री को देखकर गो बैक के नारे लगे। घटना को लेकर इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

सुकांत मजूमदार ने इसके पीछे तृणमूल का हाथ माना हैं। गुस्से भरे लहजे में में उन्होंने कहा कि “पुलिस में इनसे लड़ने की ताकत नहीं है।

उन्होंने कहा कि समय आने दो। BJP लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेगी। हमें पता है कि उन्हें कैसे टाइट करना है। सब कुछ ठंडा हो जाएगा।

सुकान्त मजूमदार ने कहा कि जब हमने जम्मू-कश्मीर को शांत कर दिया है, तो डायमंड हार्बर क्या है! समय आने दो।”

सूत्रों के मुताबिक, जब सुकांत मजूदर का काफिला सरिशा में घुसा, तो अचानक भीड़ जमा हो गई। उनके खिलाफ गो बैक के नारे लगाए गए।

हालांकि कुछ लोगों ने दावा किया कि प्रदर्शनकारी भाजपा के ही कार्यकर्ता थे जो सुकान्त मजूमदार स नाराज थे।

Share from here