Sawaliya Seth Mandir – राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर में टूटे चढ़ावे के सारे रिकॉर्ड, 51 करोड़ से ज्यादा का आया चढ़ावा

राजस्थान

Sawaliya Seth Mandir – मेवाड़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार भंडार की गिनती ने इतिहास रच दिया है।

Sawaliya Seth Mandir

मंदिर प्रशासन ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि इस बार कुल चढ़ावा 51 करोड़ 27 लाख 30 हजार 112 रुपए पर पहुँचकर नया रिकॉर्ड बना गया है।

यह पहला अवसर है जब भंडार ने 51 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। छठे और अंतिम राउंड की गिनती के साथ ही कई दिनों से चल रही पूरी गिनती प्रक्रिया संपन्न हुई।

मंदिर में इस बार ऑनलाइन और मनीऑर्डर के माध्यम से भी भक्तों ने बड़ी संख्या में चढ़ावा भेजा। कुल 10 करोड़ 52 लाख 89 हजार 569 रुपए डिजिटल माध्यमों से प्राप्त हुए, जो पिछले वर्षों की तुलना में बड़ा उछाल माना जा रहा है।

सोना-चांदी का विस्तृत तौल भी पूरा हो गया है। कुल 207 किलो 793 ग्राम चांदी और 1204 ग्राम 04 मिली सोना मिला।

भंडार हिस्से से 86.200 किलो चांदी व 985 ग्राम सोना, जबकि भेंट कक्ष से 121.593 किलो चांदी व 219 ग्राम 400 मिली सोना प्राप्त हुआ।

गिनती के शुरुआती राउंड से ही रिकॉर्ड बनने के संकेत मिल गए थे। पहले राउंड में 12 करोड़ 35 लाख, दूसरे में 8 करोड़ 54 लाख,

तीसरे में 7 करोड़ 08 लाख 80 हजार, चौथे में 8 करोड़ 15 लाख 80 हजार और पाँचवें राउंड में 4 करोड़ 19 लाख 79 हजार रुपए की गिनती हुई।

Sawaliya Seth Mandir – 19 नवंबर को भंडार खोलने के बाद से लगातार कई दिनों तक यह गिनती मंदिर ट्रस्ट, प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की सख्त निगरानी में की गई।

मंदिर परिसर में हर दिन भक्तों की बड़ी संख्या मौजूद रही और भक्ति-उत्साह बना रहा। कुल मिलाकर, इस बार का 51 करोड़ से अधिक का चढ़ावा सांवलियाजी भक्तों की आस्था का अद्वितीय प्रमाण बन गया है।

Share from here