PM Modi parliament winter session – यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए – शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष को संदेश

देश

PM Modi parliament winter session संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। इससे पहले पीएम ने अपनी बात रखी।

PM Modi parliament winter session

पीएम मोदी ने कहा कि ये शीतकालीन सत्र सिर्फ प्रथा नहीं है। ये देश को प्रगति की ओर तेज गति से ले जाने के जो प्रयास चल रहे हैं, उसमें ऊर्जा भरने का काम यह शीतकालीन सत्र करेगा, ऐसा मेरा विश्वास है।

पीएम ने कहा कि भारत ने लोकतंत्र को जिया है, लोकतंत्र के उमंग और उत्साह को समय समय पर ऐसे प्रकट किया है कि लोकतंत्र के प्रति विश्वास और मजबूत होता रहता है।

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि पराजय की बौखलाहट को मैदान नहीं बनाना नहीं चाहिए। विजय के अहंकार में भी लोगों को नहीं आना चाहिए।

विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकले। वो नारे नहीं, नीति पर जोर दे। उसके लिए नियत भी होनी चाहिए।

PM Modi parliament winter session – पीएम मोदी ने कहा कि ड्रामा करने के लिए बहुत सी जगहें होती हैं। जिसको करना है करते रहें, लेकिन यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि नारों के लिए भी पूरा देश पड़ा है। जितने नारे बुलवाने हों, पूरा देश पड़ा है। जहां पराजित होकर आए हो, वहां बोल चुके हो, जहां पराजित होने के लिए जाने वाले हो वहां भी बोल लीजिए।

लेकिन  यहां तो नारे नहीं, नीति पर बल देना चाहिए। वो आपकी नीयत होनी चाहिए। पीएम ने कहा कि कुछ लोग अपने राज्य की एंटी इनकम्बेंसी के कारण क्षेत्र में नही जा पा रहे।

वो अपना गुस्सा सदन में निकालने की नई प्रथा को जन्म दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें टिप्स देने को तैयार हूं कि कैसे काम करना चाहिए।

Share from here