breaking news

Indian Railway – इंडिगो में परेशानी, एक्शन में रेलवे, 37 ट्रेन में 116 कोच बढ़ाए गए

देश

Indian Railway – देश में इंडगो की फ्लाइट्स बड़े पैमाने पर रद्द होने के बाद यात्रियों की बढ़ती माँग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कदम उठाए हैं।

Indian Railway

सुगम यात्रा और पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित करने के लिए देश में कुल 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त डिब्‍बे लगाए गए हैं।

दक्षिण रेलवे ने सबसे ज़्यादा डिब्‍बे बढ़ाए हैं, जिससे 18 ट्रेनों की क्षमता बढ़ी है। ज़्यादा माँग वाले मार्गों पर अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर क्लास के डिब्‍बे लगाए गए हैं।

उत्तर रेलवे ने आठ ट्रेनों में थर्ड एसी और चेयर कार के अतिरिक्‍त डिब्‍बे जोड़े हैं। वहीं, पश्चिम रेलवे ने ज़्यादा मांग वाली चार ट्रेनों में थर्ड एसी और सेकेन्‍ड एसी में अतिरिक्‍त डिब्‍बे लगाए हैं।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों में कल से इस महीने की 13 तारीख तक आठ-आठ फेरों के लिए थर्ड एसी और स्लीपर कोच लगाए हैं। इससे पूर्वोत्तर में यात्रियों के लिए निर्बाध क्षमता सुनिश्चित होगी।

Share from here