Samvidhan Path – पश्चिम बंगाल कांग्रेस 20 दिसंबर को करेगी संविधान पाठ

कोलकाता

Samvidhan Path – ब्रिगेड में पिछले रविवार को ही में पांच लाख कंठ गीता पाठ हुआ था। जिसकी काफी चर्चा हुई थी।

Samvidhan Path

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस ने एक नए कार्यक्रम का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस ने ‘सहस्त्र कंठ संविधान का पाठ’ का ऐलान किया है।

यह कार्यक्रम 20 दिसंबर को दोपहर 1 बजे रानी रश्मोनी रोड पर होगा। यह ऐलान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षज शुभंकर सरकार ने ल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

उन्होंने कहा, भाषा, खान-पान, पहनावे और धर्म के आधार पर बांटने की पॉलिटिक्स पूरे देश में खतरनाक लेवल पर पहुंच गई है।

शुभंकर ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं, आम लोग भी संविधान पढ़ने के कार्यक्रम में अपनी मर्ज़ी से हिस्सा ले सकते हैं।

संविधान पढ़ने के कार्यक्रम की अपील करने के साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को एक चिट्ठी भी लिखी। चिट्ठी में उन्होंने मांग की कि स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ाई जाए।

Share from here