Lionel Messi – लियोनेल मेसी के आज के कार्यक्रम में मैनेजमेंट बिगड़ने के कारण फैंस का गुस्सा फूट गया।
Lionel Messi
शनिवार को ठीक 11.30 बजे मेसी की कार युवा भारती मैदान में घुसी। उनके साथ लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी थे।
फुटबॉल फैंस का जोश देखकर मेसी उत्साहित दिखे। हालांकि, जैसे ही वह कार से उतरे, कई लोगों ने उन्हें घेर लिया।
इस वजह से, मेसी लगभग 20 मिनट तक गैलरी से दिखाई नहीं दिए। एक समय तो गुस्साए फुटबॉल फैंस ने ‘वी वांट मेसी’ का नारा लगाना शुरू कर दिया।
जैसे ही मेसी युवा भारती पहुंचे, कम से कम 70-80 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। ज़्यादातर मंत्री और अधिकारी थे जिन्होंने मेसी को घेर रखा था।
कुछ तो मेसी को ठीक से चलने के लिए भी जगह नहीं दे रहे थे! वे कैमरों और मोबाइल फोन से तस्वीरें लेने में बिज़ी थे। सिक्योरिटी गार्ड्स ने मेसी को घेर लिया।
उन्होंने ऑर्गेनाइज़र से भीड़ हटाने की रिक्वेस्ट की। मेसी को देखने के लिए टिकट खरीदने वाले फुटबॉल फैंस स्टेडियम में लगी तीन बड़ी स्क्रीन पर ही निर्भर थे।
सिचुएशन को कंट्रोल में लाने के लिए स्पोर्ट्स मिनिस्टर अरूप बिस्वास और चीफ ऑर्गेनाइज़र शत्रुध्न दत्ता को अनाउंसमेंट करनी पड़ी। तब भी सिचुएशन नॉर्मल नहीं हुई।
स्थिति को भांपते हुए मेसी को 11.52 मिनट पर बाहर निकाला गया। अपने पसंदीदा स्टार को न देख पाने वाले दर्शकों का गुस्सा मैदान पर फूट पड़ा।
बोतलें फेंकी गईं। गैलरी में रखी कुर्सियां तोड़कर मैदान पर फेंकी गईं। सैकड़ों दर्शक फेंसिंग गेट तोड़कर मैदान में घुस गए।
पुलिस ने उन्हें डंडे मारकर भगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। सिक्योरिटी गार्ड्स को मारपीट करनी पड़ी।
कुल मिलाकर, युवा भारती स्टेडियम में अफरा-तफरी मची हुई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शाहरुख खान या सौरव गांगुली अभी तक मैदान पर नहीं पहुंचे थे।
