Kolkata Police का एनुअल स्पोर्ट्स मीट शुरू, सुरक्षा और आगामी आयोजनों पर सीपी ने रखी बात

कोलकाता

Kolkata Police Annual Sports Meet का आज औपचारिक शुभारंभ हो गया है। बोडीगार्ड लाइन्स ग्राउंड में शुरू हुआ यह तीन दिवसीय खेल आयोजन 17 से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

Kolkata Police

आज सुबह कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने आयोजन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

इस वार्षिक खेल आयोजन का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के बीच शारीरिक क्षमता, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करना है।

समापन समारोह में 19 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता अनिर्बान चक्रवर्ती उपस्थित रहेंगे।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि एनुअल स्पोर्ट्स मीट अच्छी तरह से आयोजित हो रहा है और सभी तैयारियां संतोषजनक हैं।

ईडन गार्डन्स में अगले वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप मैच को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि युवा भारती से मिले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।

सभी पहलुओं को नोट किया गया है और स्टेकहोल्डर्स तथा आयोजकों के साथ लगातार संपर्क में रहकर हर तरह की व्यवस्था की जाएगी।

क्रिसमस के दौरान पार्क स्ट्रीट की सुरक्षा पर पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सिर्फ पार्क स्ट्रीट ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

फील्ड लेवल से लेकर सीनियर और डीसी लेवल के अधिकारियों को पहले ही आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

तीन दिनों तक चलने वाले इस स्पोर्ट्स मीट को लेकर कोलकाता पुलिस में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है।

Share from here