Mohan Bhagwat – संघ को बीजेपी के नजरिए से देखना बहुत बड़ी गलती होगी – मोहन भागवत

कोलकाता

Mohan Bhagwat – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत संघ के शताब्दी वर्ष पर कोलकाता में हैं।

Mohan Bhagwat

साइंस सिटी में आयोजि कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संघ को समझने के लिए तुलना करना या बीजेपी के नजरिए से देखना गलत होगा।

कोलकाता में हो रहे RSS 100 व्याख्यान माला कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने साफ किया कि संघ को समझना है उसे अनभव करना पड़ेगा।

मोहन भागवत ने कहा कि संघ न तो कोई साधारण सेवा संगठन है। उसे देख कर समझा नही जा सकता। संघ की तुलना करना भूल होगी।

उन्होंने कहा कि “संघ की स्थापना का एक ही वाक्य में उत्तर है, भारत माता की जय। यहां भारत सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि एक विशेष स्वभाव और परंपरा का नाम है।

उन्होंने कहा कि हमारा मकसद उस परंपरा को कायम रखते हुए भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए समाज को तैयार करना है।”

Share from here