breaking news

कोलकाता – नारकेलडांगा के झुग्गी में लगी भयावह आग

कोलकाता

कोलकाता। नारकेलडांगा स्थित झुग्गी इलाके में   गुरुवार रात 10:00 बजे के करीब बड़ी आग लगी है।   सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए और छह गाड़ियों को मौके पर लाया गया है।

रात 11 बजे खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी था। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी है अभी पता नहीं चल सका है।

सावधानी बरतते हुए कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची है। यहां रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। आसपास कई बड़ी इमारतें हैं जिसमें आग के फैलने की आशंका है। चारों तरफ से आग को बुझाने के लिए कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोग भी दमकल कर्मियों की मदद कर रहे हैं।

Share from here