असम में कोरोना से पहली मौत

अन्य

गुवाहाटी। असम के पहले कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। असम में कोविड-19 से ग्रस्त मरीज की यह पहली मौत है। असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने शुक्रवार सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हैलाकांदी निवासी 65 वर्षीय इस व्यक्ति का इलाज चल रहा था। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे गुरुवार को आईसीयू में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

Share from here