breaking news

Switzerland – स्विट्ज़रलैंड के बार में धमाका, कई लोगों की मौत की खबर

विदेश

Switzerland – स्विट्जरलैंड से बड़ी खबर आ रही है जहाँ ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में विस्फोट हुआ है।

Switzerland

क्रांस मोंटाना शहर में स्थित इस बार में गुरुवार तड़के धमाका हुआ। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है।

मौके पर पुलिस के साथ–साथ कई एंबुलेंस भी मौजूद हैं। विस्फोट किस वजह से हुआ, यह अभी तक साफ नहीं है।

यह बार पर्यटकों के बीच खास फेमस है इस वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग यहाँ थे। जिस समय ये धमाका हुआ उस समय लोग नए साल का जश्न मना रहे थे।

Share from here