Todays News – 03/01/2026 – आज की खबरें

News of the Day

Todays News – SUNLIGHT Morning Brief
📅 शनिवार | 03 जनवरी 2026


कोलकाता / बंगाल

  • अभिषेक बनर्जी की आज अलिपुरदुआर में सभा।
  • तापमान बढ़ा – शनिवार सुबह कोलकाता का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस।
  • सन्देशखाली में पुलिस पर हमला – आरोपी को गिरफ्तार करने जा रही नजाट थाना पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़, 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल।
  • पुलिस ने एगरा नगर पालिका के चेयरमैन स्वपन नायक को सरकारी ज़मीन को गैर-कानूनी तरीके से ट्रांसफर करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

राष्ट्रीय

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का AI एडिटेड फेक वीडियो बनाने वाला मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार
  • शनिवार सुबह 5:58 बजे सिक्किम में आया भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9
  • पौष पूर्णिमा के दिन वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या में बड़ी संख्या में स्नान और पूजा कर रहे श्रद्धालु।

अंतरराष्ट्रीय

  • भूटान में सुबह सुबह आया भूकंप – 3.1 मापी गई तीव्रता
  • बांग्लादेश – उस्मान हादी के लिए आज से ‘मार्च फॉर जस्टिस’
  • मेक्सिको में 6.5 तीव्रता का भूकंप, दो लोगों की मौत


खेल एवं मनोरंजन

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आज घोषित हो सकती है भारतीय टीम, पंत-शमी के चयन पर रहेंगी नजरें

ताज़ा अपडेट सुबह तक की बड़ी ब्रेकिंग खबर पूरी खबरें पढ़ें: www.sunlightnews.co.in पर

Share from here