IPL 2026 – मुस्तफिजुर रहमान को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिक्रिया दी है।
IPL 2026 – BCCI Asks KKR To Release Mustafizur Rahman
BCCI ने शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने का निर्देश दिया है।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हाल के दिनों में जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए BCCI ने IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने एक खिलाड़ी बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है।
साथ ही BCCI ने यह भी कहा है कि अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी।
