देश में कोरोना से अब तक 273 की मौत, 8356 लोग संक्रमित

देश

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से 34 और मौत हो गई। मौत का कुल आंकड़ा 273 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हजार के पार पहुंच गई है, अबतक देश में कुल 8356 मामले सामने आ चुके हैं।

रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 71 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि अब तक देश में कोरोना संक्रमित 716 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

Share from here