CM mamata Banerjee

CM Mamata Banerjee hints conspiracy in Ajit Pawar plane crash – BJP का साथ छोड़ने वाले थे अजित पवार, और फिर…सीएम ममता बनर्जी ने…

कोलकाता

CM Mamata Banerjee hints conspiracy in Ajit Pawar plane crash – महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बारामती में हुए प्लेन क्रैश में मौत हो गई।

CM Mamata Banerjee hints conspiracy in Ajit Pawar plane crash

पीएम, राष्ट्रपति सहित देश के नेताओं ने घटना पर दुःख जताया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी दुःख जताया।

सीएम ने इस घटना पर साज़िश का भी इशारा किया है। सिंगूर के लिए निकलने से पहले सीएम ने कहा, “इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जांच किसी दूसरी सेंट्रल एजेंसी से नहीं बल्कि, जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि इस हादसे के पीछे असली वजह क्या है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले, मुझे सोशल मीडिया से पता चला कि दूसरी पार्टी के एक लीडर ने बयान दिया कि अजित पवार भाजपा छोड़ना चाहते हैं। और फिर यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं इसकी पूरी जांच चाहती हूँ।

Share from here