नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या अब 13 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 13387 पर पहुंच गई है।
वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 23 मौतें हुई हैं। इस तरह वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 437 तक पहुंच गई है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 76 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 260 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कुल 1749 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं।
