देश में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार पार

देश

भारत में कोरोना वायरस के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। देश में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार सुबह 14 हजार के पार पहुंच गई। 14378 मरीजों के अलावा अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, गुजरात छठा राज्य बन गया, जहां एक हजार से अधिक मामले पाए जा चुके हैं।

जबकि केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले दोगुने होने में लगने वाला समय बढ़ा है। केंद्र चीन से पहुंची करीब पांच लाख त्वरित जांच किट उन राज्यों को बांटने की तैयारी में है, जहां सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं। 

Share from here