सामुदायिक संक्रमण की आशंका से सील किए गए कोलकाता के इलाके

कोलकाता

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हावड़ा, कोलकाता और अन्य क्षेत्रों में सामुदायिक संक्रमण की आशंका व्यक्त किए जाने और रेड जोन वाले क्षेत्रों में सख्ती बरते जाने के निर्देश के बाद आखिरकार पुलिस सक्रिय हो गई है।

शनिवार को कोलकाता के कई इलाकों को सुबह होने से पहले ही पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की टीम ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है।

नारकेलडांगा से राजाबाजार तक के इलाके को पूरी तरह से सील किया गया

नारकेलडांगा से राजाबाजार तक के इलाके को पूरी तरह से सील किया गया है। बेनियापुकुर, पद्मपुकुर और मुदिआली क्षेत्र में भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर निवासियों को बाहर निकलने और बाहर से किसी को भी क्षेत्र में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

नागेरबाजार अंचल को भी बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया

दक्षिण दमदम नगरपालिका अंतर्गत नागेरबाजार अंचल को भी बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है। जिन क्षेत्रों को सील किया गया है वहां की सभी दुकानों को बंद किया गया है। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों को बताया है कि राज्य सरकार उन्हें हर तरह की आवश्यक चीजें मुहैया कराएगी। इसीलिए बहुत अधिक आपातकालीन स्थिति नहीं बनने पर लोग घरों से निकलें।

मछली बाजार को भी बंद कर दिया गया है। इसकी वजह है कि जब भी बाजार खुलते हैं तो भारी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन नहीं करते।

दरअसल पूरे देश के 170 रेड जोन में कोलकाता का नाम भी है। इसलिए यहां किसी भी तरह से संक्रमण और अधिक न फैले इसके लिए प्रशासन ने कोशिशें तेज कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी निर्देश दे दिया है कि कोलकाता और हावड़ा को रेड जोन से ऑरेंज जोन में जल्द से जल्द लाना होगा। इसके लिए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होगी और किसी को भी बाहर निकलने अथवा बाहर से अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके तुरंत बाद पुलिस ने कई संक्रमित क्षेत्रों को सील करना शुरू कर दिया है। कोलकाता के गार्डेनरिच, ठाकुरपुकुर, बेलगछिया आदि इलाके को पूरी तरह से सील किया गया है।

Share from here