- 2547 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड के मरीजों की संख्या अब 17 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1553 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 17265 पर पहुंच गई है।

वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 36 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 543 तक पहुंच गई है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 76 मरीज विदेशी भी हैं।
वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 316 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कुल 2547 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं।
