sunlight news

इलाहाबाद विवि के प्रोफ़ेसर और 16 जमातियों समेत 30 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफसर शाहिद समेत कुल तीस लोगों को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया। जिसमें 16 विदेशी जमाती शामिल है। सभी को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश करने के बाद नैनी स्थित अस्थाई जेल भेजा जाएगा।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि विदेशियों की गिरफ्तारी फॉरनर्स एक्ट के तहत दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इविवि के प्रोफेसर शाहिद जमातियों को चोरी-छिपे शहर में शरण दिलाने और महामारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया है।

शाहगंज के काटजू रोड स्थित अब्दुल्लाह मस्जिद मुसाफिर खान में 31 मार्च को सात इंडोनेशिया के नागरिकों एवं एक केरल और एक पश्चिम बंगाल के नागरिक छिपकर रहे रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार करके क्वारंटीन करके उपचार किया जा रहा था। सभी को करेली स्थित एक गेस्टहाउस में रखा जाएगा।

उक्त सभी लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के जलसे से शामिल हुए थे। इसी तरह करेली के हेरा मस्जिद में थाईलैंड के नौ नागरिकों को समेत कुल 11 जमाती मिले थे। शाहगंज व करेली थाने में मुकदमा दर्ज करके सभी को क्वारंटीन किए गए थे।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवकुटी के रसूलाबाद में रहने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद भी दिल्ली में आयोजित हुए मरकज में शामिल होकर लौटे और चुपचाप शहर में रह रहे है। जिसके बाद उन्हीं भी परिवार समेत क्वारंटीन कराया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध के निर्देश पर सोमवार देररात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर समेत तीस लोगों को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश करने के बाद नैनी में बनाए गए अस्थाई जेल भेजा जाएगा।

Share from here