बड़ाबाजार के मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी में 1 नर्स और 1 स्वास्थ्यकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इनके संपर्क में आए 15 अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है।
बताया गया है कि कुछ दिन पहले उन दोनों को बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। स्थिति में सुधार नहीं आने के कारण राजारहाट स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया। वहां, उनके नमूना का जांच किया गया, जिसमें दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए।
