सनलाइट। लॉकड़ाउन काल में समाज मे छुपी प्रतिभाओ को सामने लाने हेतु कोलकाता पुष्करणा समाज ने ऑनलाइन पुष्करणा प्रतिभा परख कार्यक्रम प्रारम्भ किया है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी व्हाट्सएप के माध्यम से हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में 25 अप्रैल से एक्टिंग की प्रविष्ठियां ली गई जिसमें 26 अप्रैल तक 22 प्रविष्ठियां आई है। एक्टिंग प्रतियोगिता के निर्णायक अभिनेता रामसहाय हर्ष, पूर्व रंगमंच अभिनेता एस के केला और संतोष व्यास है।
कार्यक्रम के संयोजक शिवदयाल व्यास और हीरालाल किराडू ने बताया कि आज रात प्रतियोगिता 2 के तहत गायन की प्रविष्ठियां ली जाएगी।
