सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल में कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय गृह मंत्रालय की इंटर मिनिस्टियल सेंट्रल टीम (आइएमसीटी) के सदस्यों ने मंगलवार को सिलीगुडी के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।
मंगलवार सुबह सिलीगुडी स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से सटे एक नर्सिंगहोम का निरीक्षण किया। इस नर्सिंगहोम को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। टीम के सदस्यों ने चिकित्सकों से भी बात की।
इसके बाद यह टीम सिलीगुड़ी जंक्शन व माटिगड़ा के निरीक्षण पर निकल गए। वहीं एक अन्य टीम मानव संसाधन विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव विनित जोशी के नेतृत्व में दार्जिलिंग के लिए रवाना हुई।
