- 20917 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब 67 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं।
इस तरह कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 67,152 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 97 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2206 तक पहुंच गई है।
सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 111 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1559 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कुल 20,917 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 44,029 एक्टिव मामले हैं।
