कोलकाता। कश्मीर में पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के संयुक्त गठबंधन की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बावजूद राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा विधानसभा को भंग कर दिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने, भारतीय जनता पार्टी पर संवैधानिक व्यवस्थाओं को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को इस बारे में तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर देशभर के सभी संवैधानिक और अन्य संस्थाओं को ध्वस्त कर रही है। डेरेक ओ ब्रायन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा को भंग करने की आलोचना की और बीजेपी पर संविधान का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया
राज्यसभा सांसद ने कहा, “भाजपा को संविधान का कोई सम्मान नहीं है और देश में हर संस्थान को नष्ट कर दिया गया है।”
ज्ञात हो कि जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस को एक साथ आकर राज्य में सरकार बनाने का सुझाव दिया था। इसके बाद करीब 7 महीने से राज्य में तीनों पार्टियां एक-दूसरे से बातचीत कर रही थीं। मंगलवार को इस पर सहमति बनने के बाद पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर जम्मू कश्मीर में सरकार बनाएंगे। हालांकि महबूबा मुफ्ती राज्यपाल से मिलने नहीं गई थीं और केवल चिट्ठी दी थी। इसके बाद राज्यपाल ने कथित तौर पर खरीद -फरोख्त की शिकायत मिलने के बाद विधानसभा को भंग कर दिया। बता दें कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर में गैर बीजेपी दलों की सरकार बनाने की कोशिशों के बीच राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर दी थी। इसके बावजूद कांग्रेस, पीडीपी और एनसी सरकार बनाने के लिए तैयार हैं और राज्यपाल के फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही गई है।
