sunlight news

ठाकुरपुकुर – एक ही परिवार के तिन सदस्यों ने की खुदकुशी, दीवार पर लिखा सुसाइड नोट

कोलकाता
कोलकाता। कोलकाता के ठाकुरपुकुर थाना इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने दीवार पर सुसाइड नोट लिख कर खुदकुशी कर ली है। मृतकों में से पिता की पहचान गोविंद कर्मकार (80), 60 वर्षीय मां की पहचान रानू कर्मकार (60) और बेटे बुला कर्मकार (49) के तौर पर हुई है।
ये 11बी सतनारायण पल्ली में एक साथ रहते थे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने मंगलवार अपराह्न इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर से बंद दरवाजे को थोड़ा तो देखा कि तीनों घर के अंदर मृत हालत में पड़े हुए हैं। दीवार पर लिखा गया था कि हम तीनों लोग मर रहे हैं। बगल में एक कप रखा हुआ था जिस पर लिखा था कि जहर है, सावधान रहें।
शरीर पर अतिरिक्त चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने तीनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
Share from here