कोलकाता। कोरोना ने अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में अपना पैर पसार लिया है। कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के दफ्तर में एक उच्च अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इलाज के लिए उन्हें राजकीय कोरोना अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया गया है कि उस अधिकारी के संपर्क में आए 22 ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया गया है जो संक्रमित हो सकते हैं। उन्हें होम क्वॉरेंटाइन (होम एकांतवास) किया गया है। उनके नमूने को भी जांचा जाएगा। इसके अलावा जिन सीबीआई अधिकारियों ने राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की है। उन अधिकारियों को भी चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
निजाम पैलेस स्थित दफ्तर के 15वीं और 16वीं माले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसे जीवाणु मुक्त किया जाएगा।यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को फिलहाल एकांतवास में रहने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी।
