लाशों को घसीटे जाने के मामले को अंजाम तक ले जाऊंगा : राज्यपाल

कोलकाता

कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को  पश्चिम बंगाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि लाशों को जानवरों की तरह घसीटते हुए ले जाने के मामले को वह छोड़ने वाले नहीं हैं बल्कि इसे अंतिम परिणाम तक ले जाएंगे। 

एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने  राज्य सरकार के साथ-साथ उन्होंने कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम और निगमायुक्त से इस मामले में आज ही उन्होंने रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन नगर निगम से उन्हें बताया गया है कि उन्हें कल रिपोर्ट दी जाएगी। यानी शनिवार को रिपोर्ट मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दावा कर रही है कि वह लावारिस लाशें हैं, लेकिन मैं पूरी तहकीकात करूंगा कि अगर लावारिस लाशें हैं तो उनके साथ नियमानुसार कार्रवाई की गई है या नहीं। उनकी पहचान तलाशने के लिए क्या किया गया? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया, कैसे मौत हुई थी, कब से रखे गए थे आदि। अदालत को जानकारी दी गई या नहीं। अंतिम संस्कार के जितने नियम है उसे माना गया या नहीं। 
राज्यपाल ने कहा कि हमारे यहां लाशों के अंतिम संस्कार के काफी सारे रीति रिवाज हैं। अंतिम संस्कार सम्मान के साथ किया जाता है, लेकिन जिस बर्बरता से बंगाल सरकार के अधिकारियों ने लाशों को घसीटा है, वह विचलित करने वाला है। इसका वीडियो साझा करने वालों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की ओर से मामले दर्ज किए जाने का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहा है।
कोरोना को लेकर  राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्यपाल ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार हजारों कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल जाने के बावजूद उसे धीरे-धीरे जारी कर रही है ताकि ऐसा लगे जैसे संक्रमण ज्यादा नहीं फैला है। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता से उन्होंने पिछले कई दिनों से यह सवाल पूछ कर रखा है कि राज्य में 40000 सैंपल जांच की रिपोर्ट अभी तक पेंडिंग क्यों है? लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार कोरोना संक्रमण को संभालने में विफल रही है।  
Share from here