33 trains cancelled

रेलवे ने बदला हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल का शेड्यूल

कोलकाता
कोलकाता। रेलवे द्वारा 16 जून से हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के हावड़ा स्टेशन पर पहुंचने और प्रस्थान करने में परिवर्तन किया गया है। 
दरअसल रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 02307, हावड़ा-जोधपुर स्पेशल 16 जून से हावड़ा स्टेशन से पूर्व समय रात 11.40 के स्थान पर परिवर्तित समय 11.25 बजे यानी 15 मिनट पहले प्रस्थान करेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 02308, जोधपुर-हावड़ा स्पेशल 16 जून से जोधपुर से अपने पूर्व समयानुसार संचालित होकर पूर्व समय सुबह 4.15 के बजाय परिवर्तित समय 4.30 बजे यानी 15 मिनट लेट हावड़ा पहुंचेगी।

 

Share from here