sunlight news

मदन मित्रा की नौकरानी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

बंगाल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मदन मित्रा के घर की नौकरानी कोरोना पॉजिटिव हुई हैं। इसलिए एहतियात बरतते हुए मित्रा आइसोलेशन में चले गए हैं।
इसके पहले राज्य के मंत्री सुजीत बसु की नौकरानी भी पॉजिटिव हुई थी जिसकी वजह से उनकी पत्नी और मंत्री खुद पॉजिटिव हो गए थे। बाद में उनका बेटा भी पॉजिटिव निकला था।
अब जब इसी तरह की घटना पूर्व मंत्री मदन मित्रा के घर हुई है तो उन्होंने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए खुद को आइसोलेट किया है।
बताया गया है कि भवानीपुर स्थित मदन मित्रा के पैतृक आवास पर काम करने वाली नौकरानी पॉजिटिव हुइ है। जैसे ही इसकी जानकारी मित्रा को लगी वह कमरहटी स्थित अपने घर चले गए। वही आइसोलेशन में हैं।
Share from here