अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो श्यामपुकुर पश्चिम मंडल के अध्यक्ष प्रमोद दुबे के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया।
योग गुरु सनी सिंह के साथ ,तारक नाथ मिश्रा ,राहुल सिंह, जगत सिंह, रवि तिवारी , पंकज पोद्दार, तापस हाजरा, राकेश ठाकुर, संजय सोनकर, दीपतेश घोष, अर्जुन सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम की संयोजिका सोनम चौधरी ने कहा कि हम सभी को गर्व है कि भारत इस योग दिवस का गुरु है। हम सभी योग के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारियों को दूर कर सकते है। आम जीवन मे योग को दिनचर्या में शामिल किया जाना चाहिए।
