कोलकाता। कोलकाता के फूलबागान थाना इलाके में स्थित ससुराल में पहुंचे एक व्यक्ति और उसकी सास की गोली लगने से मौत हो गई है। ससुराल वालों ने उसी पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।
दावा किया जा रहा है कि उसने पहले सास को गोली मारी और फिर अपनी ही बन्दुक से खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना सोमवार शाम की है।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अमित अग्रवाल के तौर पर हुई है। फूलबागान थाना अंतर्गत 32ए आर के समाधि रोड में मौजूद रामेश्वर बिल्डिंग में रहने वाले सुभाष धनानिया (70) की बेटी शिल्पी से अमित की शादी हुई थी।
पिछले दो सालों से दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है। दावा है कि सोमवार शाम 5:30 बजे के करीब अमित अग्रवाल अचानक इनके घर आ धमका। सास ललिता धनानिया से उसकी बहस हो रही थी। उसी समय कथित तौर पर अमित ने बंदूक निकाली और अपनी सास को बिल्कुल करीब से गोली मार दी।
इसके वजह से अमित के ससुर सुभाष धनानिया कथित तौर पर काफी डर गए और बाहर भागकर पड़ोसियों के घर में जा छिपे।
बाहर निकलते समय उन्होंने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। इधर स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि अमित अग्रवाल बिस्तर पर मृत हालत में पड़ा हुआ है और नीचे फर्श पर बंदूक गिरी है। शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ससुराल वालों के दावे की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।
