पश्चिम बंगाल में मिले 475 नए संक्रमित, 15 की मौत

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 475 नए संक्रमित मिले है। इनमे कोलकाता से 163 ओर हावड़ा से 42 है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 15648 हो गई है।

 

राज्य में 24 घंटे में 488 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 10190 हो गई है। राज्य में 24 घंटे में 15 की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 606 हो गया है। राज्य में अब 4852 एक्टिव केस है।

Share from here