डॉक्टर्स डे पर किया डॉक्टर का सम्मान

सामाजिक
  • डॉ भरत गुप्ता का किया सम्मान

 

सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ भरत कुमार गुप्ता का समाजजनों द्वारा अंगवस्त्र और भगवद्गीता प्रदान कर कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान किया गया। इस अवसर पर ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास ने कहा कि मानव समाज में चिकित्सकों का सदा अग्रणी स्थान रहता है लेकिन इनके प्रति सम्मान तब और भी बढ़ जाता है जब ये विपरीत तथा भयभीत परिस्थितियों में भी जीवन दान देने वाले भगवान के बाद अग्रिम पंक्ति में खड़े दिखाई देते हैं।

 

ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश ने डॉ भरत कुमार गुप्ता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपोलो, एसएसकेएम तथा डिवाइन नर्सिंग होम जैसे अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके डॉ गुप्ता वर्तमान में बड़ाबाजार के विशुद्धानन्द हॉस्पिटल तथा राजारहाट स्थित भट्टाचार्य ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में विजिटिंग फिजिशियन के रूप में जुड़े हुए हैं।

 

डॉ भरत कुमार गुप्ता के किये गए सम्मान के दौरान  ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास, सुशील बांठिया, संदीप अग्रवाल, मुकेश व्यास, नरोत्तम बंसल, चम्पालाल बांठिया, मयंक व्यास आदि उपस्थित थे। सम्मानित होने के बाद डॉ गुप्ता ने कोरोना से बचाव पर अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि इससे बचाव का सबसे उचित उपचार सावधानी ही है क्योंकि उपचार से बेहतर सुरक्षा होती है। उन्होंने कहा कि अभी मास्क लगाना जरूरी होना चाहिए ओर साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही से बचना चाहिए और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली सामग्रियों का सेवन करना चाहिए।

Share from here