देश में कोरोना के आए 20,903 नए मामले, 24 घंटे में हुई 379 लोगों की मौत

देश
  • देश में 3,79,892 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
 
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब छह लाख 25 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,903 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6,25,544 पर पहुंच गई है। 
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 18,213 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,27,439 एक्टिव मरीज हैं। 
वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,032 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 3,79,892 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Share from here