sunlight news

नारदा स्टिंग मामले में तृणमूल के 11 दिग्गज नेताओं को ईडी का नोटिस

कोलकाता

कोलकाता।नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 11 दिग्गज नेताओं को नया नोटिस भेजा है। इसमें इन नेताओं से इनकी संपत्ति का ब्यौरा, बैंक खाते से लेन-देन और चल-अचल संपत्ति का डिटेल मांगा गया है। इसमें कोलकाता नगर निगम के निवर्तमान मेयर और प्रशासक फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मंत्री शुभेंदु अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा लोकसभा के तीन सांसद  सौगत रॉय, कोकली घोष दस्तीदार और प्रसून बनर्जी भी हैं।

हालांकि नारद स्टिंग ऑपरेशन में अहम चेहरा रहे तत्कालीन मेयर शोभन चटर्जी को नोटिस नहीं भेजा गया है। 2019 में उन्होंने तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। हालांकि उस समय सत्तारूढ़ पार्टी के तत्कालीन सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद पार्टी में सेकेंड इन कमान रहे मुकुल रॉय को भी नोटिस भेजा गया है। रॉय फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। खबर है कि उन्हें ईमेल के जरिए नोटिस दिया गया है। हालांकि उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है।
फिरहाद हकीम से इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अब चुनाव करीब आ रहा है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है ताकि तृणमूल के खिलाफ माहौल बनाया जा सके। लेकिन वे किसी भी तरह से हमसे राजनीतिक तौर पर नहीं लड़ सकेंगे। इन सभी नेताओं को 31 जुलाई तक संबंधित दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। हालांकि नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर ईडी दफ्तर में हाजिर होने की बाध्यता नहीं है।
Share from here