पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर जारी, मिले 1344 नए संक्रमित, कोलकाता से 412

बंगाल

सनलाइट। राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 1344 संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 412, उत्तर 24 परगना से 327 और हावड़ा से 130 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 28453 हो गई है।

24 घंटे में 611 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 17959 हो गई है। 24 घंटे में 26 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 906 हो गया है। राज्य में अब 9588 एक्टिव केस हैं।

Share from here