पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में 1435 नए संक्रमित, कोलकाता से मिले 418

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 1435 नए संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 418, उत्तर 24 परगना से 363 और हावड़ा से 168 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 31448 हो गई है।

24 घंटे में 632 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 19213 हो गई है। 24 घंटे में 24 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 956 हो गया है। राज्य में अब 11279 एक्टिव केस हैं।

Share from here